Friday, August 22, 2025
Friday, August 22, 2025

मान का सुखबीर बादल पर हमला, कहा – सुख-विलास पंजाबियों के खून से बना है

Date:

फरीदकोट/चंडीगढ़, 20 मई –   मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फरीदकोट से आम आदमी पार्टी(आप) के उम्मीदवार और मशहूर पंजाबी कलाकार करमजीत अनमोल के लिए चुनाव प्रचार किया। मान ने जैतो और मोगा में करमजीत अनमोल के साथ बड़ा रोड शो निकाला और फरीदकोट के लोगों से उन्हें जिताने की अपील की।

रोड शो में आए लोगों के उत्साह को देखकर भगवंत मान ने कहा कि आपका प्यार और समर्थन मुझे कभी थकने नहीं देता। उन्होंने अन्य पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरे उपर हर रोज प्यार और फूल बरसाए जाते हैं, वहीं अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस नेताओं से हाथ मिलाने के बाद लोग अपनी उंगलियां गिनकर यह सुनिश्चित करते हैं कि सब सुरक्षित है कि नहीं।

करमजीत अनमोल के साथ अपने संबंधों पर मान ने कहा कि करमजीत मेरा छोटा भाई है और बचपन का दोस्त है। हम दोनों इकट्ठे पढ़े हैं। इकट्ठे कलाकारी में आगे बढ़े। अपने कलाकारी के शुरुआती दिनों में हमदोनों इकट्ठे छोटे छोटे स्कूलों में नाटक किया करते थे, जिससे हमें हौसला भी मिलता था और कुछ पैसे भी मिल जाते थे। उन्होंने कहा कि करमजीत बेहद गरीब परिवार से निकलकर अपनी मेहनत और लगन की बदौलत यहां तक पहुंचा है। इसे जिताओ, यह आपके दुख दर्द को समझेगा और संसद में आपकी समस्याओं को उठाएगा।

मान ने कहा कि हम जाति-धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगते। हम अपनी सरकार के पिछले दो वर्षों में किए कामों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। हमने पिछले दो सालों में 43000 नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी। 90 फीसदी घरों के बिजली बिल मुफ्त किए। 830 मोहल्ला क्लीनिक खोले और स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाए। वहीं किसानों को दिन में खेती के लिए पर्याप्त बिजली दी और 59% खेतों तक नहरी पानी पहुंचाया। इस बार किसानों को जेनरेटर के लिए डीजल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग आप सरकार के कामों से काफी प्रभावित हैं। मैं प्रचार के लिए जहां भी जाता हूं जनता खुद बोलती है कि जो काम 75 सालों में नहीं हुए वो काम हमारी सरकार ने सिर्फ दो साल में कर दिए। इसलिए लोगों ने इस बार आम आदमी पार्टी को 13-0 से जिताने का मन बना लिया है। फिर हम मिलकर पंजाब को दोबारा सोने की चिड़ियां बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि सिर्फ दो सालों में इतना काम इसलिए संभव हो सका क्योंकि हमारी नीयत साफ है। मेरे उपर कोई भी एक रुपए का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता। मैं राजनीति में पैसे कमाने के लिए नहीं आया हूं। पैसा कमाने का रास्ता तो मैं छोड़ कर आया हूं लेकिन जिन लोगों ने पंजाब का पैसा लूटा है। उसको मैं छोड़ूंगा नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे बस में, व्यापार में और होटल में हिस्सा नहीं लेना है। मैं तो बस तीन करोड़ पंजाबियों के दुख दर्द में हिस्सा लेना चाहता हूं।

उन्होंने पंजाब सरकार की घर-घर राशन योजना पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि किसी ने अफवाह उड़ा दी है कि सरकार की तरफ से सिर्फ आटा ही मिलेगा। ऐसा नहीं है। यह बिल्कुल गलत है। लोगों के पास दोनों विकल्प मौजूद है। वह आटा या गेहूं जो मर्जी हो, ले सकते हैं।

मान ने सुखबीर बादल पर हमला बोला और कहा कि वह एसी में रहने वाले लोग हैं। वह टेम्परेचर पूछकर बाहर निकलते हैं। जब बाहर का टेम्परेचर 30-32° होता है तब वह दो घंटे के लिए अपनी पंजाब बचाओ यात्रा निकालते हैं। उन्होंने अपनी जीप के ऊपर छत डाल रखी है। ऐसे लोग आम लोगों के दुख दर्द को क्या समझेंगे!

उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल की एकमात्र रुचि सत्ता और धन-संपत्ति जमा करने में है। उन्होंने कहा कि सुख विलास होटल का निर्माण पंजाबियों के खून से हुआ है। उन्होंने पंजाब को लूटा और हमारे नौजवान पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया और अपने लिए पहाड़ों में सुख विलास बसाया। मान ने कहा कि सुख विलास के प्रत्येक कमरे के साथ एक निजी पूल है। मान ने कहा कि वह उस जमीन को बादल परिवार से मुक्त कराएंगे और उसे स्कूल में बदल देंगे। यह प्रत्येक कक्षा में एक पूल वाला देश का पहला स्कूल होगा। भगवंत मान ने कहा कि जैतो मोर्चे के समय किसने कुएं में जहर डाला था, बस जैतो के लोगों यह बात जरूर याद रखना।

भगवंत मान ने सुखपाल खैरा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि खैरा कहते हैं कि बाहरी राज्यों से पंजाब आने वाले लोगों पर रोक लगानी चाहिए, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि पंजाब गुरुओं की धरती है और हमारे गुरूओं ने हमें दूसरों का पेट भरना सिखाया है। अभी भी पंजाब गेहूं चावल उपजाकर पूरे देश का पेट भरता है। इस बार भी पंजाब ने 130 लाख मीट्रिक टन गेहूं और आने वाले अक्तूबर माह तक 220 लाख मीट्रिक टन चावल देश को पैदा करके देगा। उन्होंने कहा कि पंजाबी भी तो कनाडा, अमेरिका और इंग्लैंड जैसे दूसरे देशों में जाते हैं और वहां तरक्की कर रहे हैं। इसलिए खैरा को संकुचित सोच वाली मानसिकता नहीं रखनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को मिली धमकी:विदेशी नंबर से आया मैसेज

चंडीगढ़---हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले पंजाबी सिंगर मनकीरत...

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र में कांग्रेस के LOP की मांग

चंडीगढ़ -हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से एक दिन...