चंडीगढ़–हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है। ये हड़ताल आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज के करीब 500 करोड़ रुपए बकाया होने के विरोध में की जा रही है।सरकार ने इस बीच 245 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं और भुगतान के लिए “पहले आओ, पहले पाओ” योजना लागू की है। हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी भी अलर्ट हैं और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे चुके हैं।
इसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट लगातार इलाज के वैकल्पिक इंतजाम में जुटा है। विभाग के उच्चाधिकारियों ने सभी जिलों के सिविल अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि मरीजों को हर जरूरी स्वास्थ्य सेवा समय पर मिलनी चाहिए।हरियाणा स्वास्थ्य एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) द्वारा 28 जुलाई को लेटर जारी किया था। जिसमें आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बकाया भुगतानों का हवाला देते हुए 7 अगस्त से योजना के तहत सेवाओं को रोकने की बात कही गई थी। इस संदर्भ में एसएचए ने कहा है कि सरकार की तरफ से 4 अगस्त को बजट प्राप्त हो गया है। उसके अनुसार अब चैनलबद्ध अस्पतालों को भुगतान किया जा रहा है।
हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल दूसरे दिन जारी
Date: