चंडीगढ़, 8 जुलाई
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए चलाई गयी मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ 129वें दिन में दाखि़ल हो गई, जिस दौरान पंजाब पुलिस ने आज राज्य भर के 180 बस अड्डों पर घेराबन्दी और तलाशी मुहिम चलाई।
यह मुहिम डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर सभी 28 पुलिस जिलों में चलाई गई।
इस राज्य स्तरीय कार्यवाही की निजी तौर पर निगरानी कर रहे स्पेशल डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( स्पेशल डीजीपी) कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी सीपी/ एसएसपी को इस कार्यवाही को सफल बनाने के लिए सुपरडैंट आफ पुलिस ( एसपी) रैंक के अधिकारियों की निगरानी अधीन भारी पुलिस फोर्स तैनात करना यकीनी बनाने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी बस अड्डों पर चलाई गई मुहिम के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।
इसके इलावा पुलिस टीमों ने नशों के विरुद्ध अपनी मुहिम जारी रखते हुये आज 458 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके अंतर्गत राज्य भर में 84 एफआईआरज़ दर्ज करने के बाद 111 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया गया है। इससे 129 दिनों के अंदर गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 21,026 हो गई है।
स्पेशल डीजीपी ने कहा कि छापेमारी के उपरांत गिरफ़्तार किये गए नशा तस्करों के कब्ज़े में से 41.3 किलोग्राम हेरोइन, 1.7 किलोग्राम अफ़ीम और 23,980 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि 87 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1500 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की है और दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान 473 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की है।
स्पेशल डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है और ऐसी कार्यवाही तब तक जारी रहेगी, जब तक राज्य में से नशों की बुराई जड़ से ख़त्म नहीं हो जाती।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए तीन- आयामी रणनीति – इनफोरसमैंट, डी-एडिकशन और प्रीवैंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के ‘डी-एडिकशन’ हिस्से के तौर पर 83 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया गया है।
बताने योग्य है कि पंजाब पुलिस द्वारा जेलों में किसी भी ग़ैर-कानूनी गतिविधि को रोकने के लिए छह जिलों बठिंडा, मानसा, बरनाला, पटियाला, संगरूर और एस. ए. एस. नगर की अलग-अलग जेलों में भी तलाशी मुहिम चलाई गई है। स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीमों ने जेल कंपलैक्स में बैरकों, रसोई घरों और शौचालयों सहित हरेक कोने की अच्छी तरह तलाशी ली गई है।