पीओके भारत का है और भारत उसे लेकर रहेगा- शाह

 

देश के लोक सभा चुनाव को लेकर जहां पे धरम के नाम पे वोट मांगी जा रही है। वही पें दुसरी तरफ पाकिसतान को लेकर भी खूब ब्यानबाजी हो रही है। भाजपा की तरफ से कांग्रेस पे पाकिस्तान का समर्थन मिलने के दोष लगाए जा रहे है। इसी बीच लोक सभा चुनाव प्रचार के लिए केंदरी गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। जहां उन्होनें हुगली में एक रैली को संबोधन किया। संबोधन करते हुए अमित शाह ने विरोधी पारटीयों पे निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट का कहना था कशमीर में धारा 370 को मत हटाए। जब मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी।

 

इसके साथ ही दावा करते हुए शाह ने कहा कि धारा 370 को हटाए 5 साल हो चुके है। खून कि नदियां तो क्या किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं है। जब ईन्डी गठबंधन सत्ता में था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पीओके में हड़ताल होती है। पहले भारत में कश्मीर की आजादी के नारे लगते थे, पर अब यहीं नारेबाजी पीओके में होती है। साथ ही शाह ने कहा कि राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए। लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पीओके भारत का है और भारत उसे लेकर रहेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *