Wednesday, August 27, 2025
Wednesday, August 27, 2025

आपरेशन सील- 15ः पंजाब में नशा और शराब तस्करों पर नज़र रखने के लिए 93 एंट्री/ एग्जिट प्वाइंट पर लगाऐ नाके

Date:

 

चंडीगढ़, 20 जून

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर राज्य में से नशे के ख़ात्मे के लिए शुरु की गई नशा विरोधी मुहिम ‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के दरमियान पंजाब पुलिस द्वारा आज एक विशेष आपरेशन ‘‘ओपीऐस सील- 15’’ चलाया गया, जिस दौरान नशों और शराब की तस्करी पर नज़र रखने के उद्देश्य के साथ सरहदी राज्य पंजाब में दाखि़ल होने या यहाँ से बाहर जाने वाले सभी वाहनों की जांच की गई।

डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर सभी जिलों में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही समय चलाए गए इस आपरेशन के दौरान सरहदी जिलों के सभी ऐसऐसपीज़ को जिलों की रणनीतिक स्थानों पर सांझे नाके लगाने के साथ-साथ गज़टिड अधिकारियों/ एसएचओज़ की निगरानी अधीन सीलिंग प्वाइंटों पर मज़बूत ‘नाके’ लगाने के लिए अधिक से अधिक कार्यबल जुटाने के निर्देश दिए गए।

आपरेशन के विवरण सांझे करते हुये विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि इंस्पैक्टरों/ डीऐसपीज़ की निगरानी अधीन 900 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की तरफ से आपसी तालमेल से जिलों, जिनकी सीमा चार सरहदी राज्यों और यूटी चंडीगढ़ के साथ लगती है, के कम से कम 93 प्रवेश/ एग्जिट प्वाइंटों पर मज़बूत नाके लगाऐ गए। इन 10 अंतर-राज्यीय सरहदी जिलों में पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रूपनगर, एसएएस नगर, पटियाला, संगरूर, मानसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य में दाखि़ल होने/ बाहर जाने वाले 3180 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 367 वाहनों के चालान काटने के साथ-साथ सात वाहनों को ज़ब्त किया गया।

इसके इलावा पुलिस टीमों ने 111वें दिन नशों के विरुद्ध अपनी घेराबन्दी और खोज मुहिम (कासो) को जारी रखते आज 505 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके चलते राज्य भर में 98 एफ. आई. आर. दर्ज करके 127 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया गया। इससे 111 दिनों के अंदर गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 18,372 हो गई है।

विशेष डीजीपी ने कहा कि इस छापेमारी के दौरान गिरफ़्तार किये गए नशा तस्करों के कब्ज़े में से 4.2 किलो हेरोइन, 3 किलो अफ़ीम, 118 किलो भुक्की और 11,170 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि 101 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1500 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की और दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान 543 शक्की व्यक्तियों की जांच की गई।

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए व्यापक रणनीति तैयार की है और जब तक नशों का मुकम्मल सफाया नहीं हो जाता, ऐसे आपरेशन जारी रहेंगे।

स्पैशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इनफोरसमैंट, डी- एडिकशन और प्रीवैंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस ने इस रणनीति के हिस्से के तौर पर आज 78 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास का इलाज लेने के लिए राज़ी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सीमा पार से हथियारों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़; 5 ग्लॉक पिस्तौल सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

  चंडीगढ़/अमृतसर, 26 अगस्त: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब...