समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन का कहना है कि संविधान के तहत मुसलमान भी आरक्षण के हकदार हैं। मुसलमान भी इस देश का हिस्सा हैं। यदि संविधान हिंदू धोबियों को आरक्षण दे सकता है तो मुस्लिम धोबियों के लिए भी आरक्षण होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना है। लोकसभा चुनाव में आरक्षण को लेकर सियासत गरमा गई है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसी हसन ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि क्या मुसलमान इस देश के नागरिक नहीं हैं? क्या उन्हें बुरा नहीं लगता? यदि संविधान हिंदू धोबियों को आरक्षण दे सकता है तो मुस्लिम धोबियों के लिए भी आरक्षण होना चाहिए।
इसके साथ ही बीजेपी के आज़मगढ़ को आतंकी गढ़ होने के आरोपों के बीच एसटी हसन ने कहा कि वे (बीजेपी) आज़मगढ़ और यहां के लोगों का अपमान कर रहे हैं। अगर इस शहर के किसी व्यक्ति पर दिल्ली में आतंकवाद का आरोप है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आरोप सही हैं। इसके सिवा एसटी हसन ने उम्मीद जताई कि अगर इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव जीतता है तो देश के मुस्लिम समुदाय को भी आरक्षण मिलेगा।