अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर ‘भारत’ गठबंधन सरकार सत्ता में आती है तो न केवल किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, बल्कि एमएसपी भी सुनिश्चित किया जाएगा। इस के साथ ही कृषि उत्पादों पर जीएसटी खत्म किया जाएगा। दरअसल खड़गे आज यहां कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे। इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने सबका साथ तो दिया है, लेकिन देश का विकास नहीं बल्कि विनाश किया है। जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है, देश में महंगाई का स्तर बढ़ गया है। देश में डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम कई बार बढ़ चुके हैं। इस के सिवा उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को 200 से ज्यादा सीटें नहीं मिल पाएंगी। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में दी गई सुविधाओं का भी जिक्र किया।