चंडीगढ़/बुढलाडा, 14 अप्रैल:
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार जन प्रतिनिधित्व और बेमिसाल सुधारों के जरिए बाबा साहिब डॉ. बी.आर. अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मान सरकार ने अनुसूचित जाति समुदाय के छह मंत्रियों को कैबिनेट में प्रतिनिधित्व दिया है, एडवोकेट जनरल कार्यालय में आरक्षण लागू किया है और अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति वितरण प्रणाली को सुचारू बनाया है।
गुरु नानक कॉलेज, बुढलाडा में डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 134वीं जयंती को समर्पित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डॉ. अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलते हुए छात्रवृत्ति, आशीर्वाद योजना, स्वरोजगार सहायता के अलावा बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां बिना सिफारिश और पैसे के उपलब्ध करवा रही है, जिसके चलते आम घरों के योग्य और काबिल बच्चे नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर उनके साथ विधायक बुढलाडा प्रिंसिपल श्री बुद्ध राम, विधायक सरदूलगढ़ स गुरप्रीत सिंह बनांवाली, डिप्टी कमिश्नर स कुलवंत सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री आकाश बांसल, एस.डी.एम. मानसा श्री काला राम कांसल और एस.डी.एम. बुढलाडा स. गगनदीप सिंह भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने खुद तंगी और मुश्किलों में रहकर लोगों के घरों को रोशन किया। उन्होंने हमेशा दबे-कुचले और पिछड़े वर्गों की भलाई के लिए शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण हथियार माना। उनका मानना था कि “शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा।”
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने संविधान निर्माण कर हर वर्ग को समानता और शिक्षा का अधिकार दिया, जिसके चलते आज हमारे आम घरों के युवा पढ़-लिखकर उच्च संवैधानिक पदों पर तैनात हैं। बाबा साहिब की दूरदृष्टि और अथक प्रयासों से प्रगतिशील भारत की नींव रखी गई। उन्होंने जाति आधारित भेदभाव को समाप्त करने और सामाजिक समानता को प्रोत्साहित करने के लिए जो प्रयास किए, वे हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब ने हाशिए पर धकेले गए लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी।
इससे पहले विधायक बुढलाडा प्रिंसिपल श्री बुद्ध राम ने संबोधित करते हुए बाबा साहिब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन, विचारधारा, संघर्ष और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और उनके मानवता की भलाई के लिए किए गए अथक प्रयासों से लोगों को रूबरू करवाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहिब जी की विचारधारा पर चलने की आवश्यकता है।
विधायक सरदूलगढ़ स. गुरप्रीत सिंह बनांवाली ने कहा कि समाज में कुछ अलग करने वाली शख्सियतों को हमेशा याद रखा जाता है और डॉ. भीमराव अंबेडकर ऐसी ही महान शख्सियत हैं। डॉ. अंबेडकर ने खुद कुरीतियों से भरे समाज से उठकर न केवल इन कुरीतियों से लड़ा बल्कि इन्हें खत्म करने के लिए संविधान की रचना की। अगर हम सभी प्रयास करें तो असंभव को भी संभव किया जा सकता है, बाबा साहिब का संघर्ष इस बात का प्रमाण है।
इस दौरान उन्होंने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, स्वरोजगार के लिए ऋण योजना और आशीर्वाद योजना के लाभार्थियों को प्रशंसा पत्र भी वितरित किए।
इस अवसर पर ज़िला योजना कमेटी के चेयरमैन चरणजीत सिंह अकांवाली, मार्केट कमेटी मानसा के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह भुच्चर, मार्केट कमेटी बुढलाडा के चेयरमैन सतीश सिंगला, मार्केट कमेटी भीखी के चेयरमैन वरिंदर सोनी, मार्केट कमेटी बोहा के चेयरमैन रणजीत सिंह, को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन सोहणा सिंह कलीपुर, एस.पी. (एच) जसकीरत सिंह अहीर, डी.एस.पी. प्रतपाल सिंह, कॉलेज प्रिंसिपल नरिंदर सिंह, वाइस प्रिंसिपल रेखा कालड़ा, प्रोफेसर गुरदीप सिंह ढिल्लों सहित कॉलेज का स्टाफ, विद्यार्थी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।