नए वक्फ कानून पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि ये कानून पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा- सभी समुदायों को सुरक्षा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। मैं अल्पसंख्यक समुदायों से अपील करती हूं कि वे राजनीतिक उकसावे में न आएं।
ममता ने आगे कहा कि जब तक पश्चिम बंगाल में ममता दीदी है, आप की संपत्ति की रक्षा करेगी। अगर हम साथ हैं, तो हम सब कुछ जीत सकते हैं और दुनिया को जीत सकते हैं। आइए दुनिया को यह संदेश दें।
इधर, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को लगातार तीसरे दिन नए वक्फ कानून पर हंगामा हो रहा है। विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और भाजपा के विधायकों के बीच हाथापाई हो गई। विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
NC विधायक नए कानून पर चर्चा की मांग कर रहे थे, दूसरी ओर भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। सदन में दोनों आमने-सामने आ गए। विधानसभा में 7 अप्रैल को NC मेंबर्स ने कानून की कॉपी फाड़ी थी। 8 अप्रैल को भी NC और भाजपा विधायकों के बीच झड़प हुई थी।
वक्फ संशोधन कानून लोकसभा-राज्यसभा से पास होने के बाद 8 अप्रैल से देश में लागू कर दिया गया है। इसकी संवैधानिकता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई के लिए तैयार है। तारीख अभी नहीं तय की है।