पंजाब : पंजाब की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा को उनके पद से हटा दिया गया है। यह पहली बार है जब किसी चेयरपर्सन को महज़ 6 महीने के भीतर ही पद से हटाया गया है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
जानकारी के मुताबिक, अब रमनीक सिंह लक्की रंधावा को इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। हालांकि, इस बदलाव के पीछे के कारणों को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अंदरूनी राजनीतिक खींचतान और प्रदर्शन को इसकी वजह माना जा रहा है। इस अचानक हुए फैसले ने स्थानीय राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है और आगे आने वाले दिनों में यह मुद्दा सत्ताधारी दल के भीतर हलचल मचा सकता है।