पंजाब में हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

 

संगरूर : संगरूर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसने पंजाब में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले 1 अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस कार्रवाई में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 3 अवैध पिस्तौल (.32 बोर) 3 मैगजीन और 4 जिंदा कारतूस, तथा 3 अवैध देसी हथियार (.315 बोर), 3 जिंदा कारतूस सहित 1 ऑल्टो कार बरामद की है।

सरताज सिंह चाहल, एस.एस.पी. संगरूर ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाई गई विशेष मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दविंदर कुमार अत्तरी, पुलिस कप्तान (इन्वैस्टिगेशन) संगरूर की निगरानी और दलजीत सिंह विर्क, उप कप्तान पुलिस (डिटैक्टिव) संगरूर के नेतृत्व में इंस्पैक्टर संदीप सिंह, इंचार्ज सी.आई.ए. बहादुर सिंह वाला की टीम को यह सफलता तब मिली जब 25 अप्रैल को सी.आई.ए. बहादुर सिंह वाला की टीम थाना सदर संगरूर के इलाके में गश्त और चैकिंग कर रही थी।

टीम टी-प्वाइंट गंगा सिंह वाला पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में मौजूद थी, तभी 1 ऑल्टो कार नंबर पी.बी.-01 डी.-3361 को रोका गया। कार में सवार आरोपियों की पहचान हिमांशु उर्फ हैप्पी पुत्र प्रवीन कुमार निवासी लोहगढ़ गेट हिंदुस्तानी पट्टी अमृतसर, हिमांशु उर्फ भोला पुत्र नगीना निवासी राजीव नगर अमृतसर हाल निवासी गिलको इंटरनैशनल स्कूल सैक्टर-127 खरड़ जिला मोहाली और अमरजीत सिंह उर्फ काली पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव मनांवा जिला मोगा हाल निवासी बलोजी जिला मोहाली के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *