ढाई साल की मासूम दिलरोज़ को आज न्याय मिल गया ढाई साल की मासूम बच्ची दिलरोज मर्डर केस में आज लुधियाना कोर्ट ने आरोपी महिला नीलम को फांसी की सजा सुनाई है. बता दें कि लड़की के माता-पिता पिछले तीन तारीखों से लुधियाना कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद आज उनकी बेटी को न्याय मिलने से उन्होंने राहत की सांस ली है
कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था
दरअसल, पड़ोसी नीलम ने 2 साल पहले बच्ची को जिंदा दफनाकर मार डाला था. जिसके बाद पिछले शुक्रवार को कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया. आपको बता दें कि पहले कोर्ट ने सजा का फैसला 16 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया था और फिर 18 तारीख को फैसले का दिन तय किया गया था. जिसके बाद आज दिलरोज़ की हत्या की सज़ा सुनाई गई है यह फैसला सेशन जज मुनीष सिंघल की अदालत ने सुनाया है.
क्या माजरा था?
गौरतलब है कि नीलम ने 28 नवंबर 2021 को शिमलापुरी इलाके से स्कूटर पर दिलरोज़ का अपहरण कर लिया था और उसके बाद सलेम टाबरी इलाके में गड्ढा खोदकर उसे जिंदा दफना दिया था. बच्ची की मौत के बाद परिजन लगातार हत्यारी नीलम को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे. जिसके चलते आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाकर परिवार को न्याय दिया है