टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में आज रविवार को भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होने जा रहा है। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। गौरतलब है कि भारतीय टीम अपना आखिरी मैच जीतकर यहां पहुंची है, जबकि पाकिस्तान को पिछले मैच में अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत का हौसला बुलंद है। उन्होंने हाल ही में आयरलैंड को आठ विकेट से हराया। सुपर ओवर में अमेरिका ने बाबर आजम को हरा दिया। दोनों टीमों के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। 2007 से अब तक दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में सात बार भिड़ चुकी हैं। इन प्रतियोगिताओं में से भारत ने छह बार और पाकिस्तान की टीम ने एक बार जीत हासिल की है। इसके साथ ही ओवरऑल टी-20 में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं। भारत ने आठ बार और पाकिस्तान ने तीन बार जीत हासिल की है। 2007 का मैच टाई हो गया था, जिसे टीम इंडिया ने बॉल आउट में जीता था। यानी टीम इंडिया ने 12 में से कुल 9 मैच जीते हैं।