नाभा में खुलेआम गुंडागर्दी का एक मामला देखने को मिला जब कोर्ट परिसर में प्रैक्टिस कर रहे वकील यशपाल गोयल पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। वकील पर हमला तब किया गया जब वकील अपने घर से कुछ दूरी पर थे। इसी दौरान यशपाल कार से अपने घर गोल्डन सिटी जा रहे थे, तभी अचानक हमलावरों ने वकील की कार में पीछे से टक्कर मार दी। वकील जब बाहर आए तो हमलावरों ने उन पर रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद घायल वकील को नाभा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में जेरे इलाज वकील यशपाल ने कहा कि मैं नशे के खिलाफ आवाज उठा रहा था, इसलिए मुझ पर हमला किया गया। मेरे लिए नशे के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना भारी पड़ गया। साथ ही पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। उधर, नाभा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान सिंह मुगो ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि जो घटना घटी, वह बेहद शर्मनाक है। हमारी मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उधर घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंचे थानेदार रोनी सिंह सल्ल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।