कोटा-बच्चों को समझाने के दौरान पत्नी से हुई कहासुनी में पति ने आवेश में कार तेज भगा दी। पत्नी चीखी तो कार रोक कर भागा और नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। इसके बाद पत्नी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और मौके पर रेस्क्यू के लिए निगम की टीम को बुलाया गया। लेकिन, अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका। इसके बाद निगम की टीम ने सोमवार सुबह 10 घंटे बाद नहर में 2 KM दूर शव को निकाला गया।
कुन्हाड़ी थाना सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया- देर रात रघुनंदन उर्फ निक्की (28) निवासी चेचट के नहर में कूदने की सूचना मिली थी। वह अपने ससुराल सकतपुरा से अपनी पत्नी पिंकी (44) के साथ लौट रहा था।
वह पिछले 3 साल से अपनी पत्नी पिंकी के साथ अफोर्डेबल आवासीय योजना कंसुआ में किराए से रह रहा था। कंसुआ की ओर लौटते समय दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। रघुनन्दन ने बूंदी रोड पर बायीं नहर में कूदकर जान दे दी। पत्नी पिंकी और बच्चे भी मौके पर ही मौजूद थे। रात होने के कारण रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया जा सका। सुबह निगम की टीम ने शव को घटनास्थल से 2 किमी दूर नहर से बाहर निकाला। शव को एमबीएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया है।