नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ–राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 2 दिन से भारी बारिश हो रही है। जयपुर, सीकर के कई इलाकों में पानी भर गया है। सीकर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक डूब गया। उदयपुर में घर-दुकान बाढ़ के पानी में डूब गए हैं।
जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर 23 अगस्त से पानी भरा हुआ है। खेरवाड़ा-झाड़ोल मार्ग NH 927A पर सोम नदी का पानी आने से रास्ता बंद है। सवाई माधोपुर में बारिश के बाद करीब 50 फीट जमीन धंस गई है।
राजस्थान के उदयपुर में घर-दुकान बाढ़ में डूबे
Date: