नाभा : आज के कलियुग में खून भी सफेद हो गया है, क्योंकि जिस पिता ने अपने बेटे को गोद में उठाकर इतना बड़ा किया कि वह बुढ़ापे में सहारा बनेगा। लेकिन अब कलियुग समय में बेटा ही अपने पिता का हत्यारा बन जाएगा, इसका अंदाजा शायद मृतक पिता को भी नहीं था। मृतक साहिब सिंह के साथ उसका बेटा कुलदीप सिंह अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता रहता था और आज तो हद हो गई जब कुलदीप सिंह ने मामूली कहासुनी पर अपने ही पिता की हत्या कर दी, जिसमें कुलदीप सिंह की मां ने भाग कर जान बचाई।
बुजुर्ग मां ने बताया कि उसका बेटा कलदीप सिंह ईंट लेकर उसके पीछे भागने लगा तो वह अपनी जान बचाने के लिए भागी और बाद में उसके बेटे ने उसके पति की हत्या कर दी। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस झगड़े में हत्यारा कुलदीप सिंह भी घायल हो गया, जिसका नाभा के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।