पंजाब के जालंधर में एक कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ 3 अक्टूबर को जहर खा लिया। इस हादसे में बैटरी कारोबारी ईश वच्छेर की मौत हो गई। उनकी पत्नी इंदु वच्छेर का गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार देर रात इलाज के दौरान इंदु वच्छेर की मौत हो गई।
अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने इंदु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया था, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बता दें कि इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने स्टोरेक्स बैटरी के मालिक निर्मल सिंह और परमवीर सिंह निवासी कृष्णा नगर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। उक्त घटना को करीब सात दिन बीत चुके हैं।
मगर पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। मरने से पहले आरोपियों के नाम पीड़ित द्वारा सुसाइड नोट में लिए गए थे। मगर फिर भी आरोपियों की गिरफ्तार थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस नहीं कर पाई है।
पुलिस को दर्ज करवाए गए ईश वछेर के बेटे विभोर ने कहा कि उनकी फर्म द्वारा स्टोरेक्स बैटरी को माल सप्लाई किया जाता था। उन्होंने स्टोरेक्स बैटरी के मालिकों से लगभग 90 लाख रुपए लेने हैं। पिछले काफी समय से जब भी उसके पिता पैसे मांगते तो उन्हें डराया धमकाया जाता था।