लुधियाना में कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के सहयोगी सुनील मडिया को पुलिस ने नगर निगम की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। उन पर माल रोड स्थित धौलागिरी अपार्टमेंट में सील किए गए अपने दफ्तर की सील तोड़ने का आरोप है। यह शहर में सील तोड़ने का पहला मामला माना जा रहा है।
नगर निगम के अनुसार, सुनील मडिया का दफ्तर पहले एक रिहायशी अपार्टमेंट में कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया था, इसलिए इसे सील किया गया था। निगम ने सील तोड़ने की लिखित शिकायत पुलिस को भेजी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
दर्जनों सील तोड़ने की है पुलिस है पुलिस के पास
यहां बता दें कि नगर निगम के पास दर्जनों सील तोड़ने की शिकायतें पुलिस के पास हुई है। जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है। इस कारण अब इस कार्रवाई को राजनीतिक रंजिश भी माना जा रहा है। 29 अप्रैल को नगर निगम द्वारा जोन-डी बिल्डिंग ब्रांच की तरफ से यह कार्रवाई की गई थी।