भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कम होने के बाद भी लोगों में डर और दहशत का माहौल है। पंजाब सीमा से सटे इलाकों समेत जालंधर और कपूरथला में पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन से हमला हुआ। लेकिन इस दौरान जालंधर में कुछ शरारती तत्वों ने पटाखे फोड़कर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की।
पटाखे फोड़ने से लोग डर गए। लोगों को लगा कहीं ये मिसाइल धमाके की आवाज तो नहीं है। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह एफआईआर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने दर्ज की है।
जालंधर सिटी पुलिस के थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पुलिस मुलाजिमों के बयानों के आधार पर हुई है। जालंधर पुलिस के एएसआई गुरमेल सिंह ने कहा- भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच जब उस पर विराम लग गया तो कुछ शरारती तत्वों द्वारा लोगों में भय का माहौल बनाने के लिए देर रात पटाखे और आतिशबाजी चलाई गई। इससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई और लोग डरे सहमे रहे।