यूपी / काठमांडू: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से नेपाल को जा रही बस नेपाल के तनहुं जिले में हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संज्ञान लिया है। उन्होंने महाराजगंज के एसडीएम और सीओ को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पीड़ित यात्रियां को तुरंत सहायता मुहैया कराई जाए। इसके लिए महाराजगंज के एसडीएम और सीओ नेपाल के लिए रवाना हो गए है। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए घटना में हताहत हुए यात्रियों को तत्काल बचाव राहत कार्य किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बस गोरखपुर से काठमांडू जा रही थी जिसका नम्बर UP, 53 FT 7623 है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केशरवानी की तीन बसे गई थी एक बस खाई में गिरी गई बस में 42 लोग बैठे थे। 15 की बॉडी मिली गई है। बाकी लोग लापता हैं। ड्राइवर मुर्तजा गोरखपुर का रहने वाला है उसकी मौत हो गई है।