चंडीगढ़: श्री दरबार साहिब के बाहर सेवा के दौरान सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी घटना होने से रोक दी है। यह पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का ही नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो गई है।
पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से हमलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूं, सुखबीर बादल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। वहीं पुलिस को घटना की तुरंत जांच कर रिपोर्ट सौंपने के सख्त निर्देश जारी कर