चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में 2 क्लबों के बाहर USA में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबी रणदीप मलिक ने बम ब्लास्ट करवाए। एक महीने पहले इसकी साजिश रची गई। मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों आरोपी सिग्नल ऐप के जरिए गोल्डी बराड के साथी से बात करते थे। रणदीप मलिक ने उन्हें सिग्नल ऐप के जरिए बताया कि कहां से बम उठाने हैं और कहां से हथियार।
हर चीज रणदीप ही उन्हें प्रोवाइड करवा रहा था। इस काम के लिए इन्हें एडवांस में पैसे दिए गए थे। इसके साथ उन्हें विदेश में सेटल करने का वादा किया गया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोल्डी बराड़ के हां कहने पर ही बम फेंके गए थे। रणदीप ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गोल्डी से दोनों आरोपियों की बात भी करवाई थी। पुलिस आरोपियों के मोबाइल भी खंगाल रही है।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि रंगदारी को लेकर दहशत फैलाने के लिए बम ब्लास्ट करवाए गए। आरोपी विनय और अजीत हिसार के रहने वाले हैं। उन्हें शुक्रवार (29 नवंबर) शाम को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया।