लोहड़ी वाले दिन शहर में बड़ा हादसा, बच्ची के सिर में लगी गोली

 

लुधियाना—पंजाब के लुधियाना में सोमवार को लोहड़ी के त्योहार पर मां के साथ छत पर पतंगबाजी देख रही 11 साल की बच्ची को गोली लग गई। गोली बच्ची के सिर में जाकर अटक गई। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने गोली निकाल दी।

बच्ची की पहचान न्यू माधोपुरी गली नंबर 3 निवासी आशियाना के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बस्ती जोधेवाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस बच्ची के घर के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि किसी व्यक्ति ने हवाई फायर किया था। उसी दौरान बच्ची के सिर में गोली आकर लगी। जब खून बहने लगा तो बच्ची को गोली लगने का पता चला।

बच्ची के पिता नासिर आलम ने कहा कि हमारा परिवार कपड़ों पर कढ़ाई का काम करता है। सोमवार को खाना खाने के बाद वह अपनी मां के साथ छत पर पतंगबाजी देखने के लिए गई थी। साढ़े 12 बजे वह जनरेटर के पास बने कमरे से पतंग उठाने गई थी। तभी अचानक सिर पर कोई तीखी चीज लगी।

आयिशाना दौड़ती हुई अपनी मां के पास आई और कहा कि उसके सिर पर कुछ लगा है। खून बहता देख मां आशियाना को तुरंत नजदीकी क्लीनिक पर ले गई। डॉक्टरों ने मां को बताया कि उसके सिर में गोली लगी है। डॉक्टरों ने गोली निकाल दी और बच्ची और उसकी मां को सिविल अस्पताल भेज दिया। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची का उपचार कर पुलिस के सीनियर अधिकारियों को सूचित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *