कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा का कहना है कि जब तक भगवंत मान और मोदी से छुटकारा नहीं मिलता, तब तक खेती के मुद्दे हल नहीं हो सकते। इसके साथ ही बाजवा ने सीएम मान को कहा कि वह (सीएम मान) पार्टी बदलने वाले लोग हैं। ऐसे लोग पैसे और सत्ता के लालच में पासा बदल लेते हैं। पर जब हमारी सरकार आएगी तो ये लोग हमारे दरों पर डंडोत करते हुए नजर आएंगे।
दरअसल लोक सभा चुनाव के प्रचार के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा आज गुरदासपुर पहुंचे। जहां उन्होंने श्री हरगोबिंदपुर कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रताप बाजवा ने केंदर की भाजपा सत्ता और पंजाब की मान सरकार पर निशाना साधा। उन्नहोंने कहा कि लोग कांग्रेस को पसंद कर रहे हैं। इस के साथ ही उन्होंने खेती के मुद्दे पर भी बात करी। बाजवा ने कहा, जब तक भगवंत मान और मोदी से छुटकारा नहीं मिलता, तब तक खेती के मुद्दे हल नहीं हो सकते। इसके साथ ही बाजवा ने सीएम मान को रबर की स्टांप कहते हुए दल् बदलू कहा। उन्होंने कहा कि वह (सीएम मान) पार्टी बदलने वाले हैं। ऐसे लोग पैसे और सत्ता के लालच में पासा बदल लेते हैं। पर जब हमारी सरकार आएगी तो ये लोग हमारे दरों पर डंडोत करते हुए नजर आएंगे। इस के साथ ही उन्होंने अकाली दल की पंजाब बचाओ यात्रा की ओर भी ईशारा किया। बाजवा ने कहा कि सुखबीर बादल को पहले खुद को और शिरोमणि अकाली दल को बचाना चाहिए, फिर बाद में पंजाब को बचा लेना।