रोजी रोटी की तलाश में विदेश गए भारतीय युवाओं की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। माता-पिता अपने जिगर के टुकड़ों को मुश्किल से विदेश भेजते हैं ताकि वे अपना भविष्य संवार सकें। लेकिन हर दिन विदेश से कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं जब किसी की मौत विदेशी धरती पर हो जाती है। ताजा मामला कनाडा का है जहां होशियारपुर के एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय आशुतोष के रूप में हुई है।
मृतक के पिता वरिंदर कुमार ने रोते हुए बताया कि उनका इकलौता बेटा आशुतोष दो साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गया था। आखिरी बार उनकी आशुतोष से फोन पर बात 2 जुलाई को हुई थी। कल उन्हें पता चला कि आशुतोष की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। पिता ने कहा कि इस घटना ने हमें झकझोर कर रख दिया है। इसके साथ ही कॉमरेड गंगा प्रसाद ने सरकार से अपील की है कि मृतक बच्चे के शव को भारत लाने में मदद की जाए तांकि रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जा सके।