पंजाब प्रमुख अमृतपाल सिंह खालसा के उत्तराधिकारी के शपथ लेने का मार्ग अब साफ हो गया है क्योंकि अमृतपाल सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए पैरोल दी गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अमृतपाल सिंह को एमपी पद की शपथ लेने की अनुमति दी है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह 5 जुलाई को शपथ ले सकते हैं। फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने बताया है कि एनएसए कानून के तहत हिरासत में लिए गए अमृतपाल सिंह 5 जुलाई को शपथ लेंगे।
जानकारी के मुताबिक, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मंजूरी मिलने के बाद पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को लेने के लिए असम रवाना हो गई है। वहीं, पंजाब पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल से हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे संसद ले जाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल लोकसभा अध्यक्ष के कक्ष में शपथ लेंगे। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान न तो कोई अमृतपाल सिंह से मिल पाएगा और न ही कोई उससे बात कर पाएगा। आपको यह भी बता दें कि हाल ही में पंजाब सरकार ने खडूर साहिब से सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए अमृतपाल सिंह को पैरोल देने के लिए स्पीकर ओम बिरला को एक आवेदन भेजा था। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष की ओर से मंजूरी दे दी गई है।