अबोहर-पंजाब के घुडियाना का 16 वर्षीय छात्र करनवीर सिंह की बठिंडा अस्पताल में मौत हो गई। वह ओपन स्कूल से 10वीं की पढ़ाई कर रहा था। परीक्षा के तनाव के कारण उसने 25 फरवरी को कीटनाशक पी लिया था।
करनवीर अपने ननिहाल गांव कुंडल में रह रहा था। उसका 7 मार्च को पेपर था। परिजनों के अनुसार, वह पढ़ाई को लेकर हमेशा चिंतित रहता था। कीटनाशक पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ी, तो उसे पहले अबोहर अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे बठिंडा रेफर कर दिया।
बठिंडा में इलाज के दौरान आज सुबह करनवीर की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अबोहर लाया गया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार के अनुसार, एएसआई कुलदीप सिंह और उनकी टीम ने शव को बठिंडा से अबोहर लाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की है।