पंजाब में लोकसभा चुनाव में 13 में से 10 सीटों पर हार के बाद लगे झटके के बाद AAP सरकार एक्शन में आ गई है। मंगलवार को CM भगवंत मान ने पंजाब के सभी SSP और पुलिस कमिश्नरों से मीटिंग की।जिसमें उन्होंने पुलिस अफसरों को खूब खरी-खोटी सुनाई। मान ने कहा कि लोग नशा बेचने वालों को पकड़कर थाने देते हैं, पीछे से कर्मचारी यारियां और रिश्तेदारियां निभाकर उसे छोड़ देते हैं।सीएम ने कहा कि पुलिस थानों में दोस्ती-रिश्तेदारी नहीं चलेगी। इसलिए सबके तबादले किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई विधायक शिकायत दे तो अफसरों को उसकी सुननी पड़ेगी।
यही नहीं, मान ने कहा कि अब कमीशन पर काम नहीं होगा। जो काम नहीं करेगा, उसे चंडीगढ़ ट्रांसफर कर देंगे। मान ने नशा तस्कर के पकड़े जाने के 7 दिन बाद उसकी प्रॉपर्टी अटैच करने के आदेश दिए।
वहीं कोई पुलिसकर्मी शामिल मिला तो उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा पंजाब में 10 हजार पुलिस कर्मचारियों की भर्ती का भी फैसला लिया गया।