Monday, August 25, 2025
Monday, August 25, 2025

मैं पंजाब का पहला मुख्यमंत्री हूं जिसे लोग ‘भाई जी’ बुलाते हैं – भगवंत मान

Date:

लुधियाना/ चंडीगढ़, 9 मई –  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को लुधियाना लोकसभा से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए प्रचार किया। मान ने जगरांव में एक बड़ा रोड शो निकाला और लोगों से इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 13-0 से जिताने की अपील की।

रोड शो में पहुंचे लोगों ने आम आदमी पार्टी की 13-0 से जीत के लिए बुलंद आवाज में नारे लगाए, ‘इस बार पंजाब बनेगा हीरो, 13-0’। रोड शो में भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू और कांग्रेस उम्मीदवार राजा वड़िंग के खिलाफ भी लोगों ने नारे लगाए। लोगों ने कहा – ‘बिट्टू ते राजा गप्पी, जितेगा साडा पप्पी’।

 

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री मान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पंजाब का पहला ऐसा मुख्यमंत्री हूं जिसे लोग ‘भाई जी’ कहकर बुलाते हैं। वहीं पहले वाले मुख्यमंत्री को लोग ‘काका जी’ और ‘राजा साहब’ जैसे बड़े-बड़े शब्द कहकर बुलाते थे। यही मेरे प्रति पंजाब के लोगो का प्यार है। मान ने कहा कि आपका यही प्यार और समर्थन मुझे कभी थकने नहीं देता। आपके इस प्यार का कर्ज मैं सात जन्मों में भी नहीं चुका सकता।

मान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम पंजाब के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। पिछले दो सालों के दौरान हमने कई ऐतिहासिक फैसले किए जिसके अच्छे नतीजे आपके सामने है। आगे भी इसी तरह उत्साहपूर्वक काम करने के लिए हमें आपके समर्थन की जरूरत है। इस बार आम आदमी पार्टी को 13-0 से जीता दें। हमारे सभी सांसद संसद में पंजाब के हकों के लिए आवाज उठाएंगे और पंजाब का एक-एक पैसा केंद्र से वसूल कर लाएंगे और पंजाब को फिर से हम सोने की चिड़ियां बनाएंगे।

 

मान ने पीएम मोदी पर हमला बोला और कहा कि हम इस चुनाव में स्कूल-अस्पताल, बिजली-पानी किसान और रोजगार जैसे मुद्दे एवं पिछले दो सालों के दौरान अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस साल शासन करने के बाद भी मुस्लिम और मंगलसूत्र के नाम पर वोट मांग रहें हैं क्योंकि उनके पास गिनाने लायक कोई काम ही नहीं है। वह जाति-धर्म के नाम पर लोगों को डरा कर वोट लेना चाहते हैं।

भाषण के दौरान मान ने सुखबीर बादल पर हमला बोलते हुए कहा कि बादल परिवार का सुख विलास होटल पंजाब के लोगों के खून पसीने से बना है। उस होटल के प्रत्येक कमरे के साथ एक पूल है। उन्होंने कहा कि हम सुख विलास को पंजाब सरकार के कब्जे में लेंगे और उसको स्कूल में बदल देंगे। वह हर कमरे के साथ फूल वाला पहला स्कूल होगा। इसके लिए हमने एक नारा भी तैयार कर रखा है, ‘दुनिया का पहला स्कूल, जिसके हर एक कमरे के पीछे पूल।

मान ने लोगों से कहा कि आज आप हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए आप ईश्वर से प्रार्थना करें ताकि कल वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बाहर निकल आएं। उन्हें कहा कि अरविंद केजरीवाल के बाहर निकालने के बाद हम दोगुनी ऊर्जा के साथ प्रचार करेंगे और अपनी सभी सीट जीतेंगे। मान ने लोगों से नारे लगवाए, ‘जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरियाणा रोडवेज और गाड़ी में टक्कर, 4 लोगों की मौत:3 गंभीर घायल

कैथल---हरियाणा के कैथल में सोमवार सुबह हरियाणा रोडवेज की...

दिल्ली CM रेखा की Z सिक्योरिटी वापस ली गई: दिल्ली पुलिस ही सुरक्षा देगी

नई दिल्ली -दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दी...

पंजाब में बंबीहा गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार

चंडीगढ़ -पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गिरोह के...

पंजाब के 55 लाख राशन कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर!

  चंडीगढ़: पंजाब में राशन कार्डों को लेकर राज्य सरकार...