14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कालका स्थित श्रीमती अरुणा असफ अली गवर्नमेंट पीजी कालेज व सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित नवमतदाता सम्मेलन में युवाओें ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन सुना
पंचकुला, (अच्छेलाल) राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अपने पहले मत का प्रयोग देशहित की बात करने वालों के लिए ही करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश का भविष्य तय करना है, इसलिए वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए दूसरे मतदाताओं को भी प्रेरित करें। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवा और खासकर नव मतदाताओं की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण रहने वाली है।योगेन्द्र शर्मा गुरुवार को युवा मोर्चा द्वारा कालका स्थित श्रीमती अरुणा असफ अली गवर्नमेंट पीजी कालेज में नवमतदाताओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, ज़िला महामंत्री वरिन्द्र राणा, युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अक्षर पाल भी मौजूद थे।सभी गणमान्यों ने नव मतदातओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन भी सुना।