SIR के खिलाफ राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं, इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं, इस बीच बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के घुसपैठ की खबर है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, नेपाल के रास्ते ये सभी बिहार पहुंचे। पाकिस्तानी टेररिस्ट हसनैन, आदिल और उस्मान की फोटो जारी की गई है।
हसनैन अली पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला है। आदिल हुसैन, पाकिस्तान के उमरकोट का रहने वाला है। और तीसरा आतंकी मो. उस्मान पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला है।
सभी के पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की खबर है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस को हाई अलर्ट जारी किया है। मुख्यालय की तरफ से इन्हें आतंकियों के नाम और फोटो भी भेजे गए हैं।
खुफिया इनपुट के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों का मकसद बिहार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।