हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज के छोटे भाई राजेंद्र विज को अधरंग की शिकायत होने के कारण फोर्टिस में उपचाराधीन है। इसके चलते अनिल विज सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए हैं। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बताया कि अनिल विज के छोटे भाई को ब्रेन स्ट्रोक (पैरालिसिस) आया है। वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। इस कारण से वह सदन की कार्यवाही में उपस्थित नहीं हो पाए।
सत्र से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने अपने-अपने विधायक दल की बैठकें बुलाई हैं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक दोपहर 12:30 बजे प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई, जबकि भाजपा विधायक दल की बैठक दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हो रही है। कांग्रेस ने आज भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के खिलाफ “वोट चोरी” के मुद्दे पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इसके चलते सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा जोरदार विरोध की संभावना है।
22 अगस्त में छह बार स्थगित हुई थी विधानसभा
भिवानी की महिला शिक्षक मनीषा की मौत का मामला आज भी सदन में गरमाया रह सकता है। इससे पहले, 22 अगस्त को सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने मनीषा की मौत और प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा किया था, जिसके कारण विधानसभा की कार्यवाही छह बार स्थगित करनी पड़ी थी। हालांकि बाद में मनीषा के पिता ने एक वीडियो जारी कर राजनीतिक दलों से इस मामले में राजनीति न करने की अपील की थी।