Sunday, August 24, 2025
Sunday, August 24, 2025

सामाजिक सुरक्षा विभाग के 2 नए कर्मचारियों को डॉ. बलजीत कौर ने नियुक्ति पत्र सौंपे

Date:

 

चंडीगढ़, 21 अगस्त:

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज पंजाब भवन में विभाग में अनुकंपा के आधार पर नियुक्त किए गए 2 नए लिपिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

इस अवसर पर डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि दया आधार पर दी जाने वाली नौकरियों का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों को आर्थिक सहारा प्रदान करना है, जिन्होंने घर के मुखिया को अचानक खो दिया हो। उन्होंने कहा कि इस तरह की नियुक्तियाँ प्रभावित परिवारों के लिए नई उम्मीद की किरण होती हैं और सरकार के संवेदनशील एवं मानवतावादी दृष्टिकोण को भी दर्शाती हैं।

मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार का मुख्य ध्यान युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने पर है। उन्होंने नव-नियुक्त कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियाँ पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने तथा जनता की सेवा-भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

मंत्री ने यह भी कहा कि कर्मचारी किसी भी विभाग की रीढ़ की हड्डी होते हैं और उनकी लगन एवं मेहनत से ही सरकारी योजनाएँ जनता तक सफलतापूर्वक पहुँच पाती हैं। इसलिए प्रत्येक कर्मचारी का योगदान राज्य के विकास में बेहद अहम है।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पारदर्शी और जन-हितैषी नीतियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसी नियुक्तियों से जहाँ एक ओर प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहारा मिलता है, वहीं दूसरी ओर विभागों में कार्य गति भी तेज होती है।

इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त सचिव श्री आनंद सागर शर्मा, उप-निदेशक श्री अमरजीत सिंह भुल्लर और श्री गुलबहार तुर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related