चंडीगढ़, 20 अगस्त –
पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री स गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आज यहां सेक्टर-16 स्थित पंजाब कला परिषद के कला संगम सभागार में एक विशेष फोटो प्रदर्शनी “पंजाब इन फ्रेम्स” का उद्घाटन किया। यह कलात्मक प्रदर्शनी पंजाब के राज्य सूचना आयुक्त श्री हरप्रीत संधू द्वारा कैमरे में कैद किए गए मनमोहक दृश्यों पर आधारित है और उन्होंने इसे विश्व फोटोग्राफी दिवस-2025 को समर्पित किया है।
प्रदर्शनी के दौरान दुर्लभ दृश्यों का अवलोकन करते हुए स खुड्डियां ने कहा कि ‘पंजाब इन फ्रेम्स’ प्रदर्शनी श्री संधू का एक अनूठा प्रयास है, जो दृश्यात्मक रूप से रोचक कहानी के माध्यम से प्रदेश की जीवंत प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि श्री संधू की तस्वीरें हरे-भरे खेतों से लेकर प्राचीन स्मारकों, पवित्र धार्मिक स्थलों और ग्रामीण परंपराओं तक पंजाब की आत्मा को खूबसूरती से उकेरती हैं। इस पहल का उद्देश्य समाज में, विशेषकर युवा पीढ़ी में, पंजाब की गौरवशाली विरासत और प्राकृतिक सुंदरता के प्रति सराहना, जागरूकता और गर्व की भावना जगाना है। उन्होंने आगे कहा कि सूझ-बूझ से तैयार की गई यह प्रदर्शनी एक गहन अनुभव प्रदान करती है और श्री संधू के दृष्टिकोण के माध्यम से पर्यटकों को पंजाब की अनूठी सुंदरता की झलक दिखाती है।
इस अवसर पर पंजाब के मुख्य सूचना आयुक्त स इंदरपाल सिंह धंन्ना ने श्री हरप्रीत संधू के उत्कृष्ट प्रयास और फोटोग्राफी जैसे शक्तिशाली माध्यम के जरिए पंजाब की सांस्कृतिक, प्राकृतिक और आध्यात्मिक पहचान को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।
पंजाब कला परिषद के चेयरमैन श्री स्वरनजीत सवी ने भी श्री हरप्रीत संधू की समाज के प्रति सराहनीय सेवा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि श्री संधू की कलात्मक पकड़ और “पंजाब इन फ्रेम्स” का सार प्रदेश की विरासत, पर्यावरण और संस्कृति को संरक्षित करने के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी युवाओं को अपनी जड़ों से दोबारा जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी।
इस फोटो प्रदर्शनी को व्यापक सराहना मिली है, जिसमें प्रमुख शिक्षाविदों, कला प्रेमियों और प्रसिद्ध हस्तियों ने भाग लिया और हरप्रीत संधू की संकल्पना तथा कलात्मक प्रयासों की सराहना की। यह प्रदर्शनी 21 अगस्त शाम तक चंडीगढ़ स्थित पंजाब कला परिषद में आम जनता के लिए खुली रहेगी, जहाँ विद्यार्थी, शोधकर्ता और कला प्रेमी इस अनूठी प्रदर्शनी का आनंद ले सकेंगे।