चंडीगढ़, 7 अगस्त, 2025ः
ब्रिटिश हाई कमीशन के राजनीतिक सलाहकार डैनियल शेरी ने आज उद्योग भवन, चंडीगढ़ में कैबिनेट मंत्री श्री संजीव अरोड़ा के साथ ‘‘वीज़ा फ्रॉड से बचो’’ मुहिम के संबंध में विशेष मुलाकात की।
यह मीटिंग पंजाब के नौजवानों के हितों और भविष्य को ध्यान में रखते हुये की गई, जिसमें विदेश यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी, ग़ैर-कानूनी एजेंटों और जाली दस्तावेज़ों के रूप में उभर रही चुनौतियों पर चर्चा की गई।
इस चर्चा के दौरान उन्होंने लोगों को सही जानकारी प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाईं जा रही जागरूकता मुहिमों को और तेज करने के साथ-साथ ऐसी धोखाधड़ियों को रोकने के लिए सांझे तौर पर काम करने की इच्छा जतायी।