Anmol Gagan Maan के इस्तीफे को लेकर अमन अरोड़ा ने कही ये बात…

 

 

चंडीगढ़: खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान के सियासत को अलविदा कहने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि अभी तक उनकी अनमोल गगन मान या विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से कोई बातचीत नहीं हुई है, इसलिए वह इस समय इस विषय पर कोई ठोस टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं।

 

अमन अरोड़ा ने कहा कि “अनमोल गगन मान मेरे लिए छोटी बहन जैसी हैं और हम साथ मिलकर काम करते हैं। अगर कोई समस्या है तो हम साथ बैठकर बात करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि अनमोल गगन से मुलाकात के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उनके इस्तीफे की वजह क्या है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अनमोल गगन मान के विचार पढ़े हैं। चूंकि विधानसभा स्पीकर भी दौरे पर थे, इसलिए उनसे भी बात नहीं हो सकी। अमन अरोड़ा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अनमोल गगन मान को कोई समस्या थी या वह पार्टी से नाराज़ थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *