अमृतसर—कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में पंजाब मूल के दो युवकों को गंभीर अपराध में अदालत ने दोषी ठहराते हुए 3-3 साल की जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने उन्हें एक व्यक्ति को जानबूझकर टक्कर मारने, 1.3 किलोमीटर तक घसीटने और फिर शव को सड़क पर फेंककर फरार होने का दोषी माना।
सजा के साथ-साथ दोनों पर 3 साल तक गाड़ी चलाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। सजा पूरी होने के बाद दोनों को भारत डिपोर्ट कर दिया जाएगा।
कनाडा में पंजाब के युवकों को 3-3 साल की सजा, सजा के बाद भारत डिपोर्ट होंगे
