पंजाब पुलिस ने पंजाब और मध्य प्रदेश में टारगेट किलिंग करने की साजिश को किया नाकाम ; जालंधर में लारेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा काबू

 

चंडीगढ़/ जालंधर, 8 जुलाईः

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के मद्देनज़र चलाई जा रही मुहिम के दौरान बड़ी सफलता दर्ज करते हुये पंजाब पुलिस के काउन्टर इंटेलिजेंस (सीआइ) जालंधर की टीम ने लारेंस बिश्नोई गैंग के मुख्य गुर्गे को दो पिस्तौलों सहित गिरफ़्तार करके गिरोह द्वारा पंजाब और मध्य प्रदेश में टारगेेट किलिंग करने की साजिश को नाकाम कर दिया है। यह जानकारी डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को यहाँ दी।

गिरफ़्तार किये गए मुलजिम की पहचान कपूरथला के फगवाड़ा में रहने वाले हिमांशु सूद के तौर पर हुई है। पंजाब पुलिस ने मुलजिम के कब्ज़े में से एक .30 बोर का चीनी पीऐक्स 3 पिस्तौल, एक .32 बोर का पिस्तौल और दो मैगज़ीनों सहित सात ज़िंदा कारतूस बरामद किये हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार किया गया मुलजिम हिमांशु अपने गैंग सदस्यों के साथ मिलकर अपने दुबई स्थित हैंडलर नमित शर्मा के निर्देशों अधीन एक अंतरराज्यीय गैंग चला रहा था। उन्होंने बताया कि नमित शर्मा गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का करीबी साथी है।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘जून 2025 में, मुलजिम हिमांशु सूद ने अन्य गैंग सदस्यों के साथ मिलकर अपने हैंडलर नमित शर्मा के निर्देशों पर हरिद्वार में एक होटल मालिक अरुण पर गोलियाँ चलाईं थीं।’’

डीजीपी ने आगे कहा कि गिरफ़्तार किये गए मुलजिम हिमांशु को उसके हैंडलर ने क्रमवार मध्य प्रदेश, लुधियाना और कपूरथला समेत तीन टारगेट्स को ख़त्म करने का काम सौंपा था। सी. आई. जालंधर की टीम ने जन सुरक्षा के लिए एक बड़े खतरे को टालते हुए इस टारगेट किलिंग माड्यूल को सफलतापूर्वक ख़त्म कर दिया।

सहायक इंस्पेक्टर जनरल (एआईजी) सीआइ जालंधर नवजोत सिंह माहल ने कार्यवाही सम्बन्धी विवरण सांझे करते हुए कहा कि पुलिस टीमों को लारेंस बिश्नोई गैंग के मैंबर शक्की हिमांशु के बारे पुख़ता जानकारी मिली थी कि वह राज्य में आपराधिक गतिविधियां अंजाम देने की साजिश रच रहा है।

ए. आई. जी. ने कहा कि मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए एक ख़ुफ़िया कार्यवाही की गई, जिसके नतीजे के तौर पर हिमांशु सूद को दकोहा रेलवे क्रॉसिंग, जालंधर के नज़दीक हथियारों समेत तब गिरफ़्तार किया जब उक्त अपने साथी का इन्तज़ार कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि आगे जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियाँ होने की संभावना है।

इस सम्बन्ध में बीएनएस की धारा 49, 55 और 61(2), हथियार एक्ट की धारा 25 और 25 (बी) (ए) के अंतर्गत पुलिस स्टेशन स्टेट स्पैशल आपरेशन सैल ( एसएसओसी), अमृतसर में एफआईआर नंबर 37 तारीख़ 07. 07. 2025 को केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *