चंडीगढ़–आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब सीएम के पीएस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने से जुड़े मानहानि के मामले में उन्हें नोटिस मिला है। जल्दी ही इस केस में सुनवाई होगी।
पंजाब सीएम भगवंत मान के पीएस राजबीर सिंह पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने करीब 9 महीने पहले आरोप लगाए थे। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लीगल नोटिस भेजा था। इसके बाद उन्होंने नोटिस भेजकर 48 घंटे में माफी मांगने को कहा था।
दरअसल यह विवाद उस समय शुरू हुआ था जब 6 अक्तूबर 2024 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने मजीठिया से सवाल किया था कि सीएम के करीब लोगों को सीएमओ से हटाया जा रहा है। इस सवाल का जवाब देते हुए मजीठिया ने सीएम के पीएस का नाम लेकर कहा था कि उसका परिवार कनाडा का सिटीजन है।