गुरदासपुर पुलिस ने जासूसी विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील सैन्य जानकारी भेजने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की जानकारी साझा की।
वहीं डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि संवेदनशील सैन्य जानकारी लीक करने में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार करके राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के प्रयास को विफल कर दिया है। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। उनके मोबाइल की फोरेंसिक जांच से खुफिया सूचनाओं की पुष्टि हुई है।