Saturday, August 23, 2025
Saturday, August 23, 2025

विद्यार्थियों का सम्मान सबसे ऊपर, तुरंत कार्रवाई की गई: हरजोत बैंस

Date:

 

चंडीगढ़, 4 मई

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस के निर्देशों पर तरनतारन जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोइंदवाल साहिब के इंचार्ज को स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से वेटर का काम करवाने (स्नैक्स परोसवाने) के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

स्कूलों में सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल बनाए रखने की अहमियत को उजागर करते हुए स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस तरह का दुर्व्यवहार पूरी तरह से अनुचित है, जिसके चलते गुरप्रताप सिंह, पंजाबी लेक्चरर-कम-स्कूल इंचार्ज के खिलाफ ड्यूटी के दौरान घोर लापरवाही के लिए तत्काल कार्रवाई की गई है। निलंबन की अवधि के दौरान इस लेक्चरर का हैडक्वार्टर जिला शिक्षा कार्यालय (सीनियर सेकेंडरी), तरनतारन रहेगा।

शिक्षा मंत्री बैंस ने कहा कि विद्यार्थियों की गरिमा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता और उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह के व्यवहार को किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स. हरजोत सिंह बैंस ने अन्य अध्यापकों को भी स्कूलों में उच्च मानकों और जिम्मेदारी बनाए रखने के लिये कहा। उन्होंने सरकारी स्कूलों में सम्मान और जवाबदेही की संस्कृति को प्रोत्साहित करने पर ज़ोर दिया ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पटना में ट्रक-ऑटो में टक्कर, 10 की मौत

पटना में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत...

उत्तराखंड के थराली में बादल फटा, 2 लापता:80 घरों में 2 फीट तक मलबा भरा;

उत्तराखंड में चमोली जिले के थराली में शुक्रवार देर...