Monday, August 18, 2025
Monday, August 18, 2025

IRCTC से सिर्फ 20 से 40 रुपये में बुक करें AC Room और Non AC Room!

Date:

[ad_1]

IRCTC Indian Railway Station Waiting Room Booking: क्या आपकी ट्रेन भी समय पर नहीं है? 3 से 6 घंटे देरी के साथ ट्रेन आनी है और आप रेलवे स्टेशन पहुंच चुके हैं? अगर हां, तो अब क्या करेंगे? क्या रेलवे स्टेशन पर इंतजार? मगर वो भी कितनी देर तक? बेहतर है कोई रुकने के लिए कमरा ले लीजिए। अब ठहरने के लिए महंगे होटल या रूम की तलाश मत करने लगना जब आपको चाट-समोसे की कीमत में ही रुकने के लिए कमरा मिल जाएगा।

जी हां, जितने रुपये में चाट-समोसा आ सकता है, आप उतने रुपये में रूम की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भाग-दौड़ करने की भी जरूरत नहीं है। आईआरसीटीसी के जरिए आप रूम की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं।

प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ठहरने की सुविधा

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की ओर से भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रुकने के लिए रिटायरिंग रूम दिए जाते हैं। सिर्फ 24 घंटे से 48 घंटे के लिए आईआरसीटीसी के रिटायरिंग रूम को बुक किया जा सकता है।

IRCTC Retiring Rooms Service Charge

  • डॉरमेट्री बेड के लिए 24 घंटे तक 10 रुपये चार्ज है।
  • रिटायरिंग रूम के लिए 24 घंटे से 48 घंटे तक 40 रुपये चार्ज है।
  • डॉरमेट्री बेड के लिए 24 घंटे तक 20 रुपये चार्ज है।
  • 48 घंटे से ज्यादा के लिए रूम चार्ज 40 रुपये है।

ये भी पढ़ें- ऐसे सिर्फ 15 मिनट में घर आएगा Gas Cylinder!

How to Book IRCTC Retiring Room Online in Hindi

  1. रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाएं।
  2. यहां आपको Menu Icon में Retiring Rooms ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
  3. इसके बाद आपको IRCTC अकाउंट को लॉगिन करना होगा।
  4. इसमें अपना PNR Number एंटर करें और फिर सर्च पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद उस स्टेशन को सिलेक्ट करें, जहां आपको ठहरना है।
  6. चेक-इन या चेक-आउट डेट, बेड के प्रकार और फिर रूम के प्रकार जैसे- एसी और नॉन एसी डिटेल्स को एड कर सकते हैं।
  7. आगे बढ़ते हुए चेक अवेलेबिलिटी पर क्लिक कर लें। इसके बाद आपको रिटायरिंग रूम की उपलब्धता शो हो जाएगी।
  8. इसके बाद आप रूम नंबर, स्लॉट और आईडी कार्ड टाइप को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  9. बुकिंग करने के लिए लास्ट में पेमेंट का ऑप्शन चुनें और भुगतान कर लें।
  10. आप चाहें तो आईआरसीटीसी के इस लिंक पर क्लिक करके भी सीधा वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।

वीडियो के जरिए जानिए कि कैसे IRCTC Retiring Room की बुकिंग की जा सकती है।

कितने घंटे के लिए कर सकते हैं बुकिंग?

आईआरसीटीसी के जरिए आप रिटायरिंग रूम की बुकिंग सिर्फ 24 घंटे से 48 घंटे तक ही कर सकते हैं। इससे ज्यादा समय के लिए बुकिंग नहीं की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- यात्रा न करने पर अब Confirm Ticket नहीं होगी वेस्ट! 

कब तक कर सकते हैं कैंसिल?

बुक किए गए रिटायरिंग रूम (IRCTC Retiring Room Cancel) को क्या आप कैंसिल करना चाहते हैं? आईआरसीटीसी के अनुसार रूम को बुक करने के बाद 48 घंटों के अंदर ही बुकिंग को रद्द किया जा सकता है। ऐसे में 10% कैंसिलेशन चार्ज (Retiring Room Cancellation Charge) लगेगा। जबकि, 48 घंटे के बाद रद्द करने पर 50% चार्ज का भुगतान करना होगा।

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब सरकार ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की तारीख़ 31 अगस्त तक बढ़ाई: डॉ. रवजोत सिंह

  चंडीगढ़, 17 अगस्त: पंजाब सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के...

दिल्ली के 3 स्कूलों को मिली बम की धमकी

दिल्ली के 3 स्कूलों को सोमवार को बम की...