Wednesday, August 6, 2025
Wednesday, August 6, 2025

पंजाब पुलिस ने संक्षिप्त गोलीबारी के बाद लंडा हरीके और सत्ता नौशहरा गिरोह के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार; दो पिस्तौल बरामद

Date:

 

चंडीगढ़/तरन तारन, 18 अप्रैलः

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब को सुरक्षित प्रदेश बनाने के मद्देनजर चल रही मुहिम के तहत एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब ने तरनतारन पुलिस के साथ साझा ऑपरेशन में आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरीके और गैंगस्टर सतनाम सिंह उर्फ सत्ता नौशहरा गैंग के दो प्रमुख गुर्गों को जिला तरनतारन के गांव जवंदा के पास हुई संक्षिप्त गोलीबारी के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने शुक्रवार को दी।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान महकप्रीत सिंह उर्फ महिक, निवासी गांव सेखवां, बटाला और युवराज सिंह उर्फ जग्गू, निवासी मुरादपुरा, तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो आधुनिक पिस्तौले – जिनमें एक 9 एमएम गलौक और एक .30 कैलिबर पीएक्स 30 शामिल है , के साथ-साथ जिंदा कारतूस और गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि दोनों को विदेशी हैंडलरों द्वारा पंजाब में टारगेट किलिंग करने की वारदातों को अंजाम देने के लिए काम सौंपा गया था। उन्होंने कहा, ‘इन दोनों गुर्गों की गिरफ्तारी से पंजाब पुलिस ने प्रदेश में टारगेट किलिंग और कई अन्य सनसनीखेज अपराधों को टालने में सफलता हासिल की है।’’

इस संबंध में और विवरण साझा करते हुए अतिरिक्त निदेशक जनरल पुलिस (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी – महकप्रीत और युवराज – तरनतारन में सरपंच के घर पर हुई गोलीबारी में भी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि 26 और 27 मार्च, 2025 की दरमियानी रात को दो बाइक सवार नौजवानों ने गांव नौशहरा पन्नूआं के सरपंच के घर बाहर गोलीबारी की थी।

एडीजीपी ने कहा कि एआईजी संदीप गोयल की निगरानी में एजीटीएफ की टीमों और एसएसपी अभिमन्यू राणा की देखरेख में तरन तारन पुलिस की टीमों ने सरपंच के घर के बाहर हुई गोलीबारी मामले में शामिल आरोपियों की पैरवी कर रहीं थीं तब पुलिस को नौशहरा पन्नू के क्षेत्र में घूम रहे दोनों आरोपियों की गुप्त सूचना मिली।

ऑपरेशन संबंधी विवरण साझा करते हुए एआईजी संदीप गोयल ने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ और तरनतारन पुलिस टीमों ने दोनों आरोपियों का पीछा किया। एआईजी ने कहा, ‘जब पुलिस टीमों ने दोनों आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तब उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की, जिसके कारण पुलिस टीमों ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।’

एसएसपी अभिमन्यू राणा ने कहा कि गोलीबारी के दौरान दोनों आरोपियों को गोलियां लगी और उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो आधुनिक हथियार बरामद किए हैं।

एसएसपी ने कहा कि आरोपी महकप्रीत सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड है और सरपंच के घर पर गोलीबारी के मामले में उसकी शमूलियत के अलावा, आरोपी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज मामले में वांछित था, जिसमें दो हैंडग्रेनेड और हथियार-गोला बारूद बरामद किया गया था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए और जांच जारी है।

इस संबंध में एफआईआर नं. 49 दिनांक 18/04/2025 को तरनतारन के पुलिस थाना सरहाली में बीएनएस की धाराओं 111 (3) और 113 और शस्त्र अधिनियम की धाराओं 25 (6) और 25 (7) (1) के तहत दर्ज किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अर्की के शालाघाट-सोरिया मार्ग पर भूस्खलन, 3 मंजिला भवन पर गिरा मलबा

  अर्की -- साेलन जिला के उपमंडल अर्की के शालाघाट-सोरिया...

PM मोदी ने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया:इसमें गृह-विदेश समेत 7 मंत्रालयों के ऑफिस

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में...