चंडीगढ़, 4 मार्च 2025:
विभिन्न कर्मचारी यूनियनों की जायज़ मांगों और मसलों को हल करने के लिए आज पंजाब भवन, चंडीगढ़ में कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री स कुलदीप सिंह धालीवाल ने की। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और हरभजन सिंह ई.टी.ओ. भी मौजूद रहे।
स धालीवाल ने विभिन्न कर्मचारी यूनियनों की मांगों को व्यक्तिगत रूप से सुना और संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि वे पंजाब के एडवोकेट जनरल से कानूनी सलाह लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने के लिए सुव्यवस्थित नीति बनाएं। इसके साथ ही, मंत्री ने 31 मार्च 2025 तक सभी आउटसोर्स कर्मचारियों के बकाया वेतन जारी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिव्यांगों की बैकलॉग पोस्ट के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए भी कहा।
विभिन्न कर्मचारी एसोसिएशनों के साथ कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। स धालीवाल ने विभिन्न कर्मचारी एसोसिएशनों को भरोसा दिया कि उनकी जायज़ मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाएंगी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस संबंध में फाइल वर्क में तेजी लाएं और यह पता लगाया जाए कि फाइलें किस बाधा के कारण कहां लंबित पड़ी हैं।
बैठक में अजोए कुमार सिन्हा, प्रमुख सचिव, बिजली,नीलकंठ एस. अवहाद, प्रमुख सचिव, जल आपूर्ति औ स्वच्छता अमित तलवार, विशेष सचिव, जल आपूर्ति और स्वच्छता,विनय बुबलानी, डायरेक्टर जनरल, स्कूल शिक्षा,परमजीत सिंह, डायरेक्टर, स्कूल शिक्षा किरण शर्मा, डिप्टी सचिव, आम राज प्रबंध आनंद सागर, संयुक्त सचिव, सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग,जसबीर सिंह, डायरेक्टर प्रशासन (पीएसपीसीएल) और अन्य अधिकारी मौजूद थे।