पटियाला में आज ‘द रनवास पैलेस’ का उद्घाटन

 

चंडीगढ़–पंजाब के शाही शहर पटियाला के ऐतिहासिक किला मुबारक में होटल रनवास द पैलेस की स्थापना की गई है। सरकार का दावा है कि यह सिख महल में बना दुनिया का एकमात्र होटल है। अब राजस्थान की तर्ज पर यहां भी होटल डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

पंजाब के सीएम भगवंत मान आज (बुधवार) इसका उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन सुबह 10:30 बजे होगा। पहले उद्घाटन का कार्यक्रम सोमवार को था। लेकिन अचानक सीएम को दिल्ली जाना पड़ा। इस वजह से यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।सरकार कई सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। दो साल पहले 2022 में इस प्रोजेक्ट ने गति पकड़ी। किला मुबारक में स्थित रनवास, गिलुखाना और लस्सी खाना के इलाके को हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है। पुरातत्व विभाग खुद इस इमारत की मरम्मत का काम दिल्ली की एक संस्था से करवा रहा है।

सरकार ने शुरुआती चरण में छह करोड़ का फंड जारी किया था। यह होटल पटियाला शहर के संस्थापक बाबा आला सिंह के घर किला मुबारक के भीतर तैयार किया गया है। होटल की छत लकड़ी से बनी है। किले में प्रवेश करते ही बाईं ओर रनवास पैलेस है। पटियाला रियासत की रानियां इसी इमारत में रहती थीं और उन्हें इमारत से बाहर जाने की इजाजत बहुत कम ही मिलती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *