पंजाब : जालंधर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आई है कि जालंधर के वडाला चौक के पास पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है। लांरेंस बिश्नोई गैंग का एक गुर्गा घायल हुआ है। उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस भागे हुए गुर्गे का पीछा कर रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी गैंगस्टर वडाला चौक नाखा वाला बाग के पास छिपा हुआ है जहां पुलिस ने घेरा डाला हुआ है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं घायल गैंगस्टर को पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि देओल नगर व तिलक नगर में लॉरेंस के दो लोग छिपे हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए पूरे इलाके को छावनी में तबदील कर दिया है।