शहीद भगत सिंह की मूर्ति को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बोला तीखा हमला

 

 

चंडीगढ़-  चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि भाजपा वाले तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अपने हरियाणा के नेता मंगल सिंह के नाम पर रखना चाहते थे, मान सरकार के प्रयासों की बदौलत एअरपोर्ट का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर रखा गया।

कंग ने भाजपा नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी वाले इतने दिनों बाद भगत सिंह की प्रतिमा का मुद्दा उठा रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब वे अकाली दल के साथ 10 साल सत्ता में रहें तब एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने का विरोध क्यों कर रहे थे?

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सत्ता में आने के बाद मोहाली एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की प्रक्रिया शुरू की और वहां उनकी प्रतिमा भी लगाई। मुख्यमंत्री बहुत जल्द मूर्ति का अनावरण भी करने वाले हैं। भाजपा बेवजह इसे मुद्दा बना रही है। शहीदों के नाम पर इस तरह की ओछी राजनीति सही नहीं है।

कंग ने कहा कि भगत सिंह का नाम लेकर भाजपा पंजाब के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन पंजाब के लोग भाजपा के पंजाब विरोधी चेहरे को अच्छे से पहचानते हैं। इस तरह के ड्रामे से अब पंजाब के लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। भाजपा पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है। अब लोग भाजपा पर कभी भरोसा नहीं करने वाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *