Sunday, August 17, 2025
Sunday, August 17, 2025

अमृतसर में चिन्नी ​​​​​​​गैंग के सिंडिकेट का भंडाफोड़:6 सदस्य गिरफ्तार

Date:

अमृतसर-अमृतसर में पुलिस ने चिन्नी गैंग के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने 3 पिस्तौल, 1 डीबीबीएल, 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पकड़े गए आरोपियों में गुरजशन सिंह चिन्नी 17 मामलों में वांटेड था और गैंग वार की तैयारी कर रहा था। अमृतसर के सीपी गुरप्रीत सिंह के अनुसार, आरोपी “चिन्नी समूह” सिंडिकेट का हिस्सा थे, जो हत्या, नशीले पदार्थों की तस्करी, चोरी, स्नैचिंग, हथियारों की तस्करी करते थे। प्रतिद्वंद्वी अमरबीर सिंह उर्फ गोपी महल गिरोह के साथ दुश्मनी थी।चिन्नी फाइनेंशियल तौर पर स्ट्रॉन्ग होने के लिए नशा तस्करी में भी जा रहा था और अब गैंग वार की भी तैयारी चल रही थी। सीआईए स्टाफ-1, अमृतसर सिटी की पुलिस टीम ने गैंग वार को रोकते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा आरोपी के अन्य पांच साथी पारस सिंह उर्फ राजा, आकाशबीर सिंह उर्फ़ यादी, मनप्रीत सिंह उर्फ मनु, आकाशदीप सिंह, और सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा को गिरफ्तार किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 3 जगह बादल फटा:7 लोगों की मौत,

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह बादल फटा...