पंजाब सरकार के निर्देश पर पुलिस लगातार नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी तरह तरनतारन पुलिस ने विदेश में बैठकर भारत में नशा और हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ संयुक्त ऑपरेशन में आज इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। गिरफ्तार आरोपी तस्कर भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी वांछित था। इस संबंध में जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी।
जानकारी देते हुए डीजीपी ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पंजाब पुलिस ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सिमरनजोत संधू को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, संधू एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का प्रमुख नेता है और जर्मनी में ड्रग अपराधों के लिए वांछित है। बताया जा रहा है कि संधू जर्मनी में 487 किलोग्राम कोकीन तस्करी मामले (2020) का सरगना है।
सिमरनजोत संधू का जिक्र किया जाए तो उसका नेटवर्क भारत और जर्मनी समेत कई देशों में फैला हुआ है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इस बीच संधू से पूछताछ में पुलिस को और भी खुलासे होने की संभावना है।